विवेक ओबेरॉय रील में ही नही रियल में भी हीरो हैं



 बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने अपनी संस्था के माध्यम से ड्यूटी के दौरान शहीद हुए 25 सीआरपीएफ जवानों के परिवारों को फ्लैट दान किए हैं। उनका यह कदम बेहद प्रेरणादायक है।

विवेक ओबेरॉय ने साबित किया है कि असली हीरो वही हैं जो देश के वीर जवानों और उनके परिवारों का सम्मान करते हैं। उनके इस नेक कार्य की हर जगह सराहना हो रही है।

विवेक ओबेरॉय का कहना है कि, "देश की रक्षा करने वाले जवान ही असली हीरो हैं। हम उनका कर्ज कभी नहीं चुका सकते, लेकिन उनके परिवारों के लिए कुछ कर पाना हमारा कर्तव्य है।"

विवेक ओबेरॉय लंबे समय से समाजसेवा से जुड़े हैं। इससे पहले भी वे बच्चों की शिक्षा, कैंसर पीड़ितों की सहायता, और गरीबों के लिए कई योजनाओं में योगदान दे चुके हैं।

ऐसे कलाकार, जो अपनी प्रसिद्धि का उपयोग समाज को कुछ लौटाने में करते हैं, वाकई में "रियल हीरो" होते हैं। उनके इस प्रयास को सलाम।

Comments

Popular posts from this blog

Ravindra Jadeja: India’s Silent Game Change and Most Understand Palayer

आज का पंचाग (9 जुलाई 2025)

🌠 आज का राशिफल